बालों में मेंहदी लगाने से पहले जरूर देखें ये वीडियो |Hair Mehndi Lagane Ka Jabardast tarika| Boldsky

2021-01-27 10

The effect of dry winter air is seen not only on the skin but also on the hair. Hair often turns dry and dry in this season. At the same time, the problem of hairfall in winter is also seen more than in summer. In such a situation, today we will tell you a pack of mehndi, so that you can get rid of this problem occurring in winter.For this, unravel the hair and apply the pack well to the roots. After applying henna on the entire hair, make a joint in the crown area. After 1 hour wash the hair thoroughly with sulfate free shampoo and conditioner. Do use this pack at least 1 time a week.

सर्दियों की शुष्क हवा का असर सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि बालों पर भी देखने को मिलता है। इस मौसम में अक्सर बाल रुखे-सुखे और बेजान हो जाते हैं। वहीं, सर्दियों में हेयरफॉल की समस्या भी गर्मियों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपको मेहंदी का एक पैक बताएंगे, जिससे आप सर्दियों में होने वाली इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। मेहंदी पाउडर - 4 टेबलस्पून कोकोनट मिल्क - 1 कप विटामिन ई कैप्सूल जैल - 2 जैतून तेल - 4 टेबलस्पून चाय पत्ती का पानी - ½ कप (ऑप्शनल) । इसके लिए बालों को सुलझाकर पैक को जड़ों में अच्छी तरह अप्लाई करें। पूरे बालों में मेहंदी लगाने के बाद क्राउन एरिया में जूड़ा बना लें। 1 घंटे बाद बालों को सलफेट फ्री शैंपू व कंडीशनर से अच्छी तरह धो लें। हफ्ते में कम से कम 1 बार इस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।

#HairMehndiLaganeKaJabardastTarika

Videos similaires